बीकानेर शिव नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर बस्ती में आज कक्षा आंठवी के छात्रों को विदाई दी गई। इस मौके पर कक्षा सात के छात्रों ने सभी छात्रों के तिलक लगाकर विदाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संस्था प्रधान हीरालाल शर्मा ने बच्चों को कडी मेहनत के साथ परीक्षा तैयारी करने को कहा। प्रधानध्यपक शिव कुमार शर्मा ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि बच्चें समाज की नींव होते है। वे ही समाज को ऊपर ले जाने में सक्षम होते है। इस अवसर पर शाला के अध्यापक विनोद राजपुरोहित,अभिषक शर्मा, स्नेहलता, सभी...
News: Shiv National Public School News, Bikaner News