बीकानेर नए नगर निगम बोर्ड के गठन के बाद कल आहूत की जाने वाली साधारण सभा की पहली बैठक में निगम की आमदनी बढाने का मुद्दा मुख्य रहेगा। इसे लेकर सांसद, विधायक एवं पार्षदों को बुलावा भेजा गया है। कल प्रस्तावित इस बैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। महापौर भवानीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रशासन शहरों की ओर में निगम की भूमिका, निगम की आय बढाने के स्त्रोत, निगम की सम्पत्ति को गिरवी रखकर लोन लेने की प्रक्रिया सहित अनेक मुद्दों