एके मट्टू का हाकी इंडिया के अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा सोमवार को आखिरकार स्वीकार कर लिया गया है जिसके बाद नए पदाधिकारियों के लिए भी रास्ता खुल गया। उपाध्यक्ष विद्या स्टोक्स को अगले महीने होने वाले चुनाव तक हाकी इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया है। मट्टू ने हाकी के हाल के विवाद के दौरान उन पर लगाए गए आरोपों से आहत होकर इस्तीफा दे दिया था। आईओए अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और उनके अन्य सीनियर साथियों ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे।