जयपुर. भाजपा के दो दिग्गज पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और देवीसिंह भाटी गुरुवार को विधानसभा में आपस में ही भिड़ गए। बाद में पूर्व मंत्री नरपतसिंह राजवी ने भाटी को उनकी सीट पर जाकर समझाइश करके मामला शांत कराया।हुआ यह कि शून्यकाल में राठौड़ ने स्थगन के माध्यम से बीकानेर पुलिस द्वारा आरटीआई में पुलिस अधिकारियों की सूचनाएं मांगने के कारण निर्दोष युवक को मुकदमों में फंसाने का मामला उठाया। राठौड़ का कहना था कि पुलिस ने इस युवक के खिलाफ 15 दिन में 15 मुकदमे दर्ज करके उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी। जबकि सूचनाएं मांगने वाला...
News: Devisingh Bhatti News, Jaipur News