बीकानेर हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत इस वर्ष सघन वृक्षारोपण के लिए जिले की विभिन्न नर्सरियों में 18लाख पौधे तैयार किये जा रहे है। राजकीय विभागों,स्वयंसेवी संस्थाओं और लोगों की सहभागिता से जिले को हराभरा बनाया जायेगा। संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यलाय में मंगलवार को हरित राजस्थान कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में यह संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि जहां कही भी थोडा बहुत जल उपलब्ध हो,वहां वृक्षारोपण के...
News: Rajasthan Agricultural University News, Shreya Guha News, Bikaner News