राज्यसभा में मचे हंगामे के बीच चौदह साल से अटका महिला आरक्षण बिल मंगलवार को पास कर दिया है। बिल का विरोध कर रहे सांसदों ने इसे शर्मनाक बताया है तो समर्थकों ने इसे देश की महिलाओं की जीत बताई है। 233 सांसदों में से 186 सांसदों ने महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट दिया। जबकि एक सांसद ने इस बिल का समर्थन नहीं किया। बिल को पास कराने के लिए 155 वोटों की जरूरत थी।तीन बजे जब राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो बिल पर बहस के लिए सभापति हामिद अंसारी ने भाजपा के...
News: Women's Reservation News, National News