पिछले साल स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में मिली सफलता इस बार भारत नहीं दोहरा सका। भारत पर आधारित फिल्म कवि के सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रहने से देश की एकमात्र उम्मीद भी खत्म हो गई। अमेरिकी निर्देशक ग्रेग हेल्वे की फिल्म कवि को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म की दौड़ में डेनमार्क की फिल्म द लास्ट टेनेंटस ने पछाड़ दिया। लगभग 19 मिनट लंबी फिल्म कवि की शूटिंग मुंबई में हुई थी। इसके कलाकार और निर्माता भारतीय हैं। स्लमडॉग मिलियनेयर से धूम मचाने वाले रहमान इस बार नामांकित नहीं हो सके थे। हालांकि रहमान की हॉलीवुड...
News: Oscar News, Mumbai News