बीकानेर बीकानेर उद्योग मेला 2010 में 19 मार्च 2010 को एक वृहद जिला स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के कार्यकारी अधिकारी आर.एस.अवस्थी ने बताया कि शिविर में जिले के उद्यमियों के अतिरिक्त जो भी आशार्थी उद्योग लगाना चाहते है उन्हें आमंत्रित किया गया है। उद्योगों से संबंधित मार्ग दर्शन, परियोजना रिपोर्ट तैयार करवाना, एद्योगों का पंजीयन, ऋण सुविधा आदि सभी मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में उद्योग विभाग के अतिरिक्त राजस्थान वित निगम, रीको, अनुसूचित जाति जन जाति, बैंकों के अधिकारीगण हिस्सा लेंगे।...
News: Industrial Promotion News, News, Bikaner News