बीकानेर आगामी 25 मार्च से शुरू होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2010की सैकंडरी परीक्षा के रोल नम्बर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। बोर्ड सचिव एम.आर.शर्मा ने बताया कि सैकंडरी परीक्षा में 9 लाख 44 हजार 55 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 5 लाख 95 हजार 661 बालक तथा 3 लाख 84 हजार 394 बालिकाएं है। सैकंडरी में 8 लाख 83 हजार 147 नियमित तथा 60 हजार 908 स्वयंपाठी परीक्षार्थी हैं। परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर जानने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
News: Tenth Rajasthan Board of Secondary Education News, Bikaner News