राहुल महाजन ने मांगी हनीमून पर जाने कि इजाजत

राहुल महाजन ने शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव जाने को लेकर कोर्ट से इजाजत मांगी है। राहुल महाजन की 6 मार्च को शादी है और ड्रग्स रखने के मामले में उनका पासपोर्ट जब्त है। राहुल की अर्जी में लिखा गया है कि वह 9 मार्च से 30 मार्च तक हनीमून के लिए मालदीव जाना चाहते हैं। बेचारे राहुल की शादी में रोज नया बखेड़ा खड़ा हो रहा है। पहले महिला आयोग ने शो पर आपत्ति उठाई, वह बवाल थमा ही था कि अब उनके शो में अश्लीलता को लेकर सवाल उठने लगे। पिछले दिनों...

Read more...


News: Rahul Mahajan News, National News