स्वर-संगीत की आजीवन साधना के लिए प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को ‘हनुमंत अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।भारत रत्न सम्मानित गायिका के अलावा सुश्री यामिनी कृष्णमूर्ति (भरतनाट्यम), पं. सपन चौधरी (तबला वादन) एवं सितार वादन में योगदान के लिए उ. अब्दुल्ल हलीम जाफरखां का भी इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है। हनुमान जयंती, 30 मार्च को महुवा, भावनगर में प्रख्यात रामायणी संत मोरारी बापू की उपस्थिति में ये पुरस्कार भेंट किए जाएंगे। महुवा में 27 मार्च से अस्मिता पर्व-13 शुरू होना है।
News: Lata Mangeshkar News, Hanumantha Award News, Mumbai News