राहुल महाजन के स्वयंवर का आज आखिरी दिन हैं |आज राहुल के सिर बंधनें वाला है सेहरा|आज राहुल बनेंगे दुल्हे राजा|आज इस राज़ से पर्दा उठने वाला है कि कौन बनेगी मिसेज राहुल महाजन हरप्रीत,डिम्पी या निकुंज|आज फैसला हो जायेगा कि राहुल किसे चुनते हैं अपनी दुल्हनिया और बनाते हैं अपनी जीवन संगिनी|राहुल के फैसले का है पूरे देश को इंतज़ार कि क्या राहुल सच में दुल्हनियां ले जाते हैं या इस स्वयंवर का अंजाम भी पिछले राखी सावंत के स्वयंवर के तरह ही होता है| गौरतलब है कि इस स्वयंवर में भाग लेने के लिए...
News: Rahu mahajan News, Mumbai News