डूंगरपुर, जिले की युवा प्रतिभा सपना चौबीसा ने सोनी टीवी पर शनिवार रात्रि प्रसारित हुए रियलिटी शो ’लिफ्ट करादे‘ में विजेता बन कर शहर व जिले का गौरव बढाया है।
शहर के आदर्श नगर लिंक रोड निवासी सपना उर्फ प्रवीणा चौबीसा गत दिनों जयपुर के सेंट विल्फ्रेड्स कॉलेज में सोनी और यशराज फिल्म्स की ओर से अपने चहेते सुपरस्टार के प्रति दिवानगी और समर्पण दिखाने के लिए आयोजित हुए कॉन्टेस्ट ’मेरा सबसे बडा फैन बनेगा मेरा हीरो‘ के ऑडिशन* में...
News: Dungarpur News