सोमगिरीजी के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर देवस्थान विभाग के आयुक्त द्वारा लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाडी एवं मंदिर मठ महन्त स्वामी संवित् सोमगिरि जी को लिखे पत्र पर अशोभनीय एवं अलोकतंत्रीय भाषा के उपयोग किये जाने एवं बिना तथ्यों एवं प्रमाण के आधार पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ आज अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाजपा के युवा नेता युधिष्ठरसिंह भाटी के नेतृत्व में देवस्थान विभाग कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।  प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि आयुक्त देवस्थान के आरोप पूर्णतः निराधार एवं बिना प्रमाण के है, जिस अलोकतंत्रीय भाषा का उपयोग उन्होने पत्र में किया है वह भर्त्सना...

Read more...


News: Somgiriji News, Yudishtrsinh Bhatti News, Bikaner News