चार लाख श्रद्धालुओं ने शाही स्त्रान किया

चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर आज हर की पौडी सहित विभिन्न घाटों पर लगभग चार लाख श्रद्धालुओं ने स्त्रान किया। हनुमान जयंती और महाकुंभ का  संयोग होने के कारण आज के स्त्रान का महत्व कई गुना बढ गया है।चैत्र पूर्णिमा पर यूं तो मेला प्रशासन को कुंभ मेले की समान व्यवस्थाएं करनी थी परंतु आज भी शाही स्त्रान घोषित होने के कारण इसके लिए मेला प्रशासन को अखाडों को स्त्रान कराने हेतु सभी सुरक्षा इन्तजाम करने पडे। महाकुंभ के तीन घोषित शाही स्त्रानों के बाद यह चौथा शाही स्त्रान होगा। परंतु सूची के क्रम में यह...

Read more...


News: Grand Stran News, National News