गुजरात की राज्यपाल आज शाम पहुंचगी बीकानेर

 बीकानेर  गुजरात की महामहिम राज्यपाल कमला आज पहुंचगी बीकानेर वे नाल एयर पोर्ट पर शाम पांच बजे पहुंचेगी तथा शाम ५.२० बजे सरकिट हाउस पहुंचेगी।  राज्यपाल शाम ७.५५ पर राजस्थान विधान सभा के मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल के सार्दुल कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचेगी । वे यहां रात्रि  ८ बजे से ८.४५ तक रूकेगी तथा ८.४५ बजे हाउस के लिए रवाना होगी तथा रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में करेगी। राज्यपाल सोमवार २९ मार्च को सुबह ८.२० बजे सरकिट हाउस से श्रीडूंगरगढ के तोलियासर गांव के लिए कार से रवाना होगी। वे यहां सुबह ९.५० बजे आचार्य...

Read more...


News: Governor of Gujarat News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post