बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को भारतीय जनता पाटी कि राष्टीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत होने के बाद बीकानेर पहुंचने के बाद सरकिट हाउस में उन्होने संसद का अनुभव सुनाया कि जब मै एक प्रश्न का उत्तर दे रहा था तो सोनिये गांधी ने कहा कि यह पगडी मैन क्या बात कह रहा है। और एक प्रश्न के उत्तर में तो सोनिये गांधी ने भी ताली बजाई यह मैने पहली बार देखा कि विपक्ष कोई बोल रहा हो और पक्ष वाले ताली बजाये। उन्होने बताया कि इंडिया गेट पर एक मूर्ति लगी थी लेकिन अब उस मूर्ति...
News: MP Arjunram Meghwal News, Bikaner News