जयपुर जुगाड़ पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सांसद किरोड़ीलाल मीणा के जयपुर कूच के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर दी है. किरोड़ीलाल को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए चक्रव्यूह योजना बनाई है। इस योजना के तहत तीन स्तर बना कर वहां पुलिस जाब्ते के साथ आरएएस अफसरों को मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात किया है। कलेक्टर कुलदीप रांका ने सभी अफसरों को सूझबूझ से किरोड़ी मीणा के काफिले को शहर के बाहर ही रोकने के निर्देश दिए है। पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कलेक्टर ने खुद अपने हाथ में रखी है...
News: Kirodeela News, lMeena News, Jaipur News