महिला साधकों ने किया प्रर्दशन

बीकानेर श्री लालेश्वर महादेव मंदिर सम्पदा एवं महन्त गरिमा बचाओं संघर्ष समिति के तत्वावधान में श्री लालेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े महिला साधकों महिला साधकों आज देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त बच्छानी को कार्यालय में आयुक्त के लिये चुडिय़ां सौंपकर अपना विरोध जताया। सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने सोमगिरीजी महाराज के लिये कहे गये अपशब्दों पर जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जब तक देवस्थान आयुक्त मंदिर आकर संवित् सोमगिरिजी महाराज से माफी नहीं मागते तब तक देवस्थान विभाग के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर मंदिर से जुड़ी प्रमुख साधिका सावित्री...

Read more...


News: Laleshwar Mahadev Temple News, Bikaner News