बीकानेर शहर के व्यस्ततम श्रीतौलियासर मार्केट स्थित रेडिमेड गारमेँट की एक दुकान में आज दिन दहाडे हुई कातिलाना हमले की वारदात के दौरान तलवार बर्छियों की चोटें लगने से सात जने घायल हो गये, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल में भैरू गारमेंट दुकान के गोपालराम, गणेश कुमार, जयप्रकाश और शिव कुम्हार शामिल है, जिनका कहना था कि बदमाश युवकों ने दुकान में घुसकर हम पर प्राणघाती हमला किया जबकि इस वारदात में ललित माली, नीतिन चड्ढा और नारायण जाट भी घायल हुए है, जिनके चोटें लगी है और वह भी पीबीएम अस्पताल...
News: Srituliasr Market News, Redimed garment News, Bikaner News