उत्साह के साथ गवरजा को विदा किया

बीकानेर-गणगौर पूजन के बाद आज कुंवारी कन्याओं व विवाहित महिलाओं ने उत्साह के साथ गवरजा को विदा किया। दो दिवसीय मेलों में पूजन सामग्रियों का विसर्जन भी किया गया। ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचती गाती महिलाओं व युवतियों ने स्थानीय जस्सूसर गेट के अंदर, सिटी कोतवाली के सामने, चौतीना कुआं पर पूजन सामग्रियां का विसर्जन कर मेले का लुत्फ उठाया। सायं शाही लवाजमे के साथ गवरजा माता की सवारी निकली वहीं विभिन्न स्थानों पर लगे मेलों में बालिकाओं-विवाहिताओं ने पूजन सामग्री का विसर्जन कर गवरजा को विदाई दी। उधर ढढ्ढों के चौक में सायं चांदमल...

Read more...


News: Gvrja mother News, Jssusr Gate News, Bikaner News