जलग्रहण और भू-संरक्षण पर कार्यशाला कल

बीकानेर जलग्रहण और भू-संरक्षण की परियोजना क्रियान्वयन एजेन्सी प्रमुखों और जलग्रहण विकास योजनाओं से जुडे लोगों की दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को वेटरनरी कॉलेज में प्रारंभ होगी।  स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति और संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह सुबह 10 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। वेटरनी कॉलेज के डीन ए.के.गहलोत ने बताया कि बीकानेर संभाग के चार जिलों के 52 संभागी इसमें भाग लेंगे। कार्यशाला में कृषि,वानिकी,जल ग्रहण से जुडे विशेषज्ञ एपेक्स सेन्टर में तैयार आधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्चर थियेटर में अपने व्याख्यान देंगे। जलग्रहण और भू-संरक्षण  आयुक्तालय के उप निदेशक डा.आर.पी.अग्रवाल भी कार्यशाला में...

Read more...


News: Veatarnnerie College News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post