गुड फ्राइडे पर क्रूश यात्रा निकली
बीकानेर प्रभू यीशू को सलीब के चढाने के दिन गुड फ्राइडे पर आज अनेक अराधनालयों पब्लिक पार्क के बाहर स्थित, जयपुर रोड स्थित सेन्ट फ्रांसेस जेवियर कैथोलिक चर्च, मारथोमा चर्च, सेन्ट मेरी ऑर्थोडोक्स सीरियन चर्च में पवित्र प्रार्थनाएं की गई तथा क्रूश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर प्रभू यीशू के अंतिम समय में बोले गये वचनों का स्मरण किया गया। पब्लिक पार्क के बाहर स्थित अराधनालय में दोपहर 12 बजे से प्रार्थनाएं हुई। तिलकनगर स्थित सेंटमेरी आर्थोडोक्स सीरियन चर्च में भी क्रूश यात्रा निकली। यहां फादर सीजू जोन ने प्रार्थना करवाई। आज इसाई धर्म के...
News: Good Friday News, Bikaner News