बीकानेर सरदार मेडिकल कॉलेज में इस महिने देशभर से सरकारी और निजी मेडिकल कालेज के छात्र इकट्ठे होगें। ऑल इंडिया मेडिकल यूथ फेस्टीवल वैव का आयोजन मेडिकल कॉलेज में 18 से24 अप्रैल तक होगा। राजस्थान में पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज में होने वाले इस आयेजन को लेकर कॉलेज के छात्र काफी उत्साहित है। अनेक गतिविधियों को लेकर तैयारीयां चल रही है। कॉलेज की स्टूडेंट एसोसिएशन ने देशभर के करीब 300 मेडिकल कॉलोजों को न्योता भेजा है। इसमें से अब तक 80 मेडिकल कॉलेजों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। वैव 2010 में फुटबाल, वालीवाल,टेनिस, टेबल...
News: Inter Medical youth festival News, News, Bikaner News