बीकानेर पुलिस रेंज के नये महानिरीक्षक दलपतसिंह दिनकर सोमवार को यहां अपना पदभार संभालेंगे। महानिरीक्षक इंटेलीजेंसी के पद से स्थानांतरित होने के बाद रेंज महानिरीक्षक बीकानेर में पदस्थापित दलपत सिंह दिनकर भारतीय पुलिस सेवा के बैंच 1986 के अधिकारी है, जो राजस्थान पुलिस के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है, वे यहां बीकानेर सहित दौसा, कोटा, बूंदी में जिला पुलिस अधीक्षक तथा कोटा रेंज पुलिस के महानिरीक्षक भी रह चुके है। प्रदेश पुलिस के अनुभवी अधिकारियों की सूची में शामिल आईपीएस दलपतसिंह दिनकर प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों समेत जनता और...
News: IGP News, Bikaner News