बीकानेर ऑल इंडिया शतरंज प्रतियोगिता इस बार बीकानेर में होगी। पांच लाख रूपये की इनामी राशी वाली यह प्रतियोगिता 25 अप्रेल से शुरू होगी और एक मई तक चलेगी। राज्य शतरंज संघ के सचिव एस.एल.हर्ष ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इतनी बडी राशी की शतरंज प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में पहला इनाम एक लाख रूपये व एस.एन.जोशी स्मृति टाफी होगा। दूसरा इनाम पचास हजार रूपये व कर्नल मोहन सिंह टाफी होगा । प्रतियोगिता में कुल 65 पुरस्कार दिए जाएंगे। अंतिम पुरस्कार की राशी 2100 रूपये होगी। इन पुरस्कारों के अलावा दस वर्ष,बारह वर्ष,चौदह वर्ष जूनियर तथा...
News: Bikaner News