भारतीय टीम अगले महीने त्रिकोणीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाएगी। बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम भी भाग लेगी। टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा 26 मई को शुरू होगा।कार्यक्रम : 28 मई-भारत वि. जिम्बाब्वे, 30 मई-भारत वि. श्रीलंका, एक जून-जिम्बाब्वे वि. श्रीलंका, तीन जून-भारत वि. जिम्बाब्वे, पांच जून-भारत वि. श्रीलंका, सात जून-जिम्बाब्वे वि. श्रीलंका, नौ जून-फाइनल।
...
News: National News