आरटीओ जुगल माथुर को एपीओ किया

बीकानेर। जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर को एपीओ कर जयपुर मुख्यालय लगा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विभागीय प्रकरण को लेकर परिवहन आयुक्त निरंजन आर्य ने विगत 30  मार्च की अपरान्ह आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर को जयपुर पदस्थापित कर दिया। गौरतलब रहे कि परिवहन इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत जुगल माथुर विगत लम्बे अरसे से यहां बीकानेर में जिला परिवहन अधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। बताया जाता है कि उनके खिलाफ हुई गंभीर शिकायत के बाद एपीओ किया गया है।

...

Read more...


News: District Transport Officer News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post