बीकानेर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) असरफ अली की अध्यक्षता में जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति आयोजित बैठक में दर्ज 31 प्रकरणों में से 12 का निस्तारण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में विधायक गोपाल जोशी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) से संबंधित दर्ज सात प्रकरणों में अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट को बैठक में नहीं लाने पर नाराजगी जताई। प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिकों को सेवा निवृति के बाद मिलने वाले परिलाभ नहीं मिलने,मकान भत्ता,वेतन का भुगतान और छठे वेतनमान का भुगतान नहीं किये जाने आदि की...
News: Bikaner News