बीकानेर का 523 वां स्थापना दिवस 15 मई को मनाया जायेगा। स्थापना दिवस को परम्परागत एवं गरिमामय मनाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) राजेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर स्थाना दिवस पर नवाचार करने और उसे भव्यता प्रदान करने पर विशेष जोर दिया गया। राव बीका जी संस्थान के सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी और सदस्य राजन्द्रे जोशी ने इसे तीन दिवस में मनाने का सुझाव दिया। उन्होंने 12 अप्रेल को संगोष्ठी,13 मई को चित्र प्रदर्शनी,14 मई को महिला काव्य गोष्ठी और 15 मई को मुख्य...
News: Bikaner News