श्रीगंगानगर एक मई को पुरानी आबादी स्थित राजकीय विद्यालय नं. 6 में पुराने विद्यार्थियों द्वारा अपने समय के अध्यापकों का सम्मान किया जायेगा। इस विद्यालय में अध्ययन करने के पश्चात उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक दलीप जाखड (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ एसीबी चौकी प्रभारी) ने बताया कि एक मई को शाम पांच बजे राजकीय विद्यालय नं. 6 में शिक्षिको का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर ली गयी है। जाखड ने बताया कि उन्होंने इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। उनके साथ...
News: Sri Ganganagar News