जनगणना के प्रगणकों व सुपरवाइजरों को दिया प्रशिक्षण

बीकानेर शहर में नगर जनगणना के संबंध में शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर नगर प्रगणकों व सुपर वाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय फोर्ट स्कूल, सादुल स्कूल व महारानी स्कूल में दिये गये इस प्रशिक्षण में लगभग 6॰॰ कार्मिकों को जनगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रशासन एम.एम. व्यास, आयुक्त पूर्व विजेन्द्र कामरा, आयुक्त पश्चिम ए.आर. रहमान सहित प्रशिक्षण देने वाले एमटी मौजूद थे। आयुक्त एम.एम. व्यास ने आग्रह किया है कि वे मकानों का सूचीकरण सावधानी से करें। उन्होंने कहा कि प्रगणकों को जनगणना जैसा...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post