नई पशुपालन नीती जल्द ही लागु होगी . बुरडक

बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री हरजी राम बुरडक ने कहा है कि राज्य में नई पशुपालन नीति बनाई जा रही है। शीघ्र ही यह लागू होगी। बुरडक ने गुरूवार को सर्किट हाउस में पत्रकारो को  बताया कि पशुपालन की जो नीती है उसको राज्य सरकार जल्द ही लागु कर देगी । उन्होंने बताया कि नई पशुपालन नीति के लागू होने से राजस्थान के पशुपालकों लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में वेटनरी विश्वविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। राज्य में कृषि कॉलेज और पशुपालन डिप्लोमा कोर्स अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। एक्ट...

Read more...


News: Minister in charge Herji Ram Burdak News, Bikaner News