बीकानेर, संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर नगर निगम आयुक्त विजेन्द्र कामरा के साथ इंदिरा कॉलोनी में बुधवार को हुई घटना के सम्पूर्ण जांच के आदेश अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश को दिए है। सिंह ने आदेश में कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण की जांच पांच दिवस में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। जांच में कार्यकारी एजेन्सी नगर निगम द्वारा घटना से पहले व बाद में किए गए कार्य, मृत पशु उठाने संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही को भी देखने के निर्देश दिए हैं ।
News: Bikaner News