बीकानेर श्रीशिव शक्ति ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र द्वारा नगरपालिका हॉल रूडकी में आयोजित सप्तम अखिल भारतीय ज्योतिष महाकुंभ में बीकानेर के द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ.नंदकिशोर पुरोहित का ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में सफल योगदान के लिये सम्मानित किया गया है। डॉ.पुरोहित को सम्मान स्वरूप एक दुपट्टा, स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पं.रमेश सेमवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अरूण बंसल, ब्रजकिशोर ब्रजवासी ने किया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अलावा रूडकी के विधायक नगरपालिका अध्यक्ष सहित रूडकी के कई गणमान्य भक्त उपस्थित थे।
...
News: Bikaner News