बचपन में संगीतकार कल्याण जी - आनंद जी के साथ वर्ल्ड टूर पर जाने वाली गायिका आकृति कक्कड़ इन दिनों चर्चित हैं क्योंकि उनका नया एलबम उनके ही नाम ''आकृति'' शीर्षक से पिछले दिनों संगीत कंपनी सोनी म्यूजिक से रिलीज़ हुआ है. उनके इस एलबम में ७ गीत हैं जिनमे से ५ में तो खुद आकृति ने संगीत दिया है जबकि २ गीतों में लोकप्रिय संगीतकार शंकर महादेवन ने. आकृति ने बातचीत में बताया कि , ''उनके इस नये एलबम की रिलीज़ पर कई लोगों ने कहा कि,''अभी इसे रिलीज़...
News: Mumbai News