बीकानेर श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर को सुपुर्दगी श्रेणी में पुनः किया जाना एवं देवस्थान आयुक्त द्वारा मांफी मागने पर ही सभी विवादों का समाधान होगा। रियासत काल से श्री लालेश्वर महादेव मंदिर मठ सुपुर्दगी श्रेणी में रहा है। सुपुर्दगी श्रेणी में ही मंदिर का वैभव बढा, विकास हुआ और लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र बना। आज मंदिर में वरिष्ठ न्यासी जेठमल अरोडा ने उक्त बात कहते हुए दौहराया कि १९८१ में गलती से राजस्थान सरकार ने गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से वर्गीकक्त कर दिया था। १९८८ से लेकर १९९४ तक महंत के नहीं होने से इस...
News: Bikaner News