गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आज सवेरे करीब नौ बजे जयपुर से सीधे सिकंदरा के पास स्थित पटेल वालों की ढाणी पहुंचे। यहां बैंसला ने समाज के लोगों से बातचीत की। इसमें इन्होंने सरकार के साथ वार्ता को विफल बताया। बैंसला आज दोपहर सिकंदरा चौराहा पर समाज के लोगों को संबोधित करेंगे और रणनीति बनाएंगे। इस बैठक में समाज के लोगों से राय ली जाएगी। इसके बाद आंदोलन की रणनीति का मसौदा तैयार किया जाएगा। गौरतलब है, बातचीत टूटने का कल ही आभास मिल गया था जब सरकार के साथ वार्ता में...
News: Jaipur News