बीकानेर महाजन के सुई गांव का स्थानीय रेडियो शिशुपाल अब जल्दी ही चल फिर कर देश विदेश राज्य व स्थानीय खबरे माइक के जरिये ग्राम वासियों को दे पायेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिशुपाल के इस अनूठे समाजसेवा तरीके से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी है, जिसका चैक गुरुवार को जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने शिशुपाल को पीबीएम अस्पताल में प्रदान किया। इस मौके पर कलक्टर के साथ लूणकरणसर एसडीएम सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि रीढ की हड्डी में चोट के कारण दो दशक...
News: Bikaner News