बीकानेर नजदीकी गांव उदयरामसर के समीप आज सुबह हुई सडक दुर्घटना के दौरान मारूति जैन कार आगे चल रहे ट्रेक्टर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला की मौका स्थल पर ही मौत हो गई तथा पांच जने घायल हो गये, जिन्हें पीबीएम अस्पताल लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार यहां कैलाशपुरी निवासी महेन्द्रसिंह अपनी बीवी मदन कंवर और रिश्तेदार पूर्णसिंह, आदित्य एवं तेज कंवर के साथ जोधपुर से बीकानेर आ रहे थे इसी दौरान करीब 11.45 बजे उदयरामसर के समीप तेजाजी होटल के ठीक सामने...
News: Bikaner News