बीकानेर एक जागरूक पिता ने अपनी नाबालिग लडकी की शादी रूकवाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार की है। गजनेर गांव की बनियों का बास निवासी लीलाधर जोशी ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में अवगत करवाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री पिंकी जोशी श्रीडूंगरगढ में ननिहाल पक्ष • लोगों के कब्जे में है, जिसके नाना हजारीराम व मामा रामवतार ने उसकी शादी 17 जून को तय कर रखी है तथा जबरन उसकी शादी एक पैंतीस वर्षीय मानसिक रूप से बीमार श स के साथ करवाने की तैयारी में है। पीडित ने अपने पत्र में अवगत कराया कि...
News: Bikaner News