नई दिल्ली. दिल्ली से चेन्नई जा रही स्पाइस जेट के विमान का पहिला हवा में ही टूट गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराने की तैयारी चल रही है। दिल्ली रनवे पर विमान के टूटे हुए पहिए के कुछ हिस्से भी पाए गए हैं। इस विमान में कुल 195 यात्री सवार हैं, कई फ्लाइटों के उड़ान को रद्द कर दिया गया है। फ्यूल टैंक हवा में खाली कराके होगी विमान की लैंडिगः स्पाइट जेट के विमान को दिल्ली के एयरपोर्ट करीब दो बजे इमरजैंसी लैंडिग के जरिए उतारा जाएगा। विमान के फ्यूल टैंक को...
News: National News