जयपुर. राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके तहसीलदार सेवा के 20 अधिकारियों को अस्थायी रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में पदोन्नत किया है। कार्मिक विभाग ने पदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इनमें शंकरलाल को एसडीओ बाड़ी (धौलपुर), मनीराम बगडिय़ा को एसडीओ बसेड़ी (धौलपुर), सुखराम खोखर को एसडीओ भोपालगढ़ (जोधपुर), सुधांशु सिंह को एसीएम खंडार (स.मा.), राजकुमार सिंह को एसडीओ जहाजपुर (भीलवाड़ा), संजय कुमार माथुर को एसडीओ खाजूवाला (बीकानेर), छोटूराम गुर्जर को एसडीओ बायतू (बाड़मेर), रामावतार गुर्जर को एसडीओ डूंगरपुर, विशाल दवे को...
News: Jaipur News