हनुमानगढ, जिले के जॅक्शन स्थित निवासी राधेश्याम शर्मा, सेवानिवृत अध्यापक के पौत्र एवं देवीशंकर शर्मा के होनहार पुत्र विशाल शर्मा ने लगातार दूसरी बार आई.आई.टी. परीक्षा में चयनित होकर जिले का मान सम्मान बढाया है। विशाल शर्मा ने आई.आई.टी. परीक्षा -2010 में 2963 वीं ऑल इण्डिया रैंक हासिल की है। इससे पूर्व विशाल शर्मा ने आई.आई.टी. परीक्षा -2009 में 7616 वीं ऑल इण्डिया रैंक हासिल की थी। विशाल शर्मा इससे पूर्व एन.डी.ए. व ए.आई.ई.ई.ई. परीक्षा 2009 में भी चयनित हुए थे। लेकिन उनका रूझान आई.आई.टी. का ही था और उसमें...
News: Hanumangarh News