बीकानेर आकाशनदी मोहल्ला विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीसियाणा भैरव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन भैरव सहस्त्रनामावलि पाठ के साथ हवन में आहूतियां दी गई। पं.अशोक ओझा के आचार्यत्व एवं पं.तुलसीदास छंगाणी के सान्निध्य में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों के सामूहिक मंत्रोचारण के साथ सर्वप्रथम गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, षोडश मातृका पूजन, भूमि पूजन सहित मण्डपस्थ देवता पूजन कर हवन में आहूतियां देने का क्रम शुरू हुआ। पं.हुकमचंद छंगाणी, पं.मूलचंद शर्मा व पं.गोपीकिसन छंगाणी ने सपत्नीक यजमान रूप में पूजन कार्य संपन्न करवाया। आयोजन समिति के पन्नालाल छंगाणी ने बताया कि शाम को भव्य...
News: Bikaner News