महाप्रज्ञ स्मृति संगीत संध्या कल

बीकानेर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में शनिवार को बीकानेर मार्ग पर स्थित मालू फार्म हाउस में आचार्य महाप्रज्ञ स्मृति संगीत संध्या आयोजित होगी, जिसमें बीकानेर के अनेक श्रावक श्राविकाएं भाग लेने बसों द्वारा जायेंगे। इस कार्यक्रम में पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल, जितेन्द्रसिंह, मीनाक्षी भुतोडिया आदि कलाकार भजनों की अमृतवर्षा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ विचार मंच के तत्वावधान में मंच के संरक्षक उद्योगपति मूलचन्द विकास कुमार मालू की ओर से किया गया है। आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस एक दिवसीय कार्यऋम में शिरकत के लिए आचार्य महाश्रमण 22...

Read more...


News: Bikaner News