हजारों का माल समेट ले गये चोर

बीकानेर उपनगर गंगाशहर के बोथरा चौक इलाके में हुई चोरी की वारदात के दौरान अज्ञात चोर एक व्यवसायी के मकान में सैंधमारी कर चांदी के बर्तन, जेवरात और नगदी समेत हजारों का माल उडा ले गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार बोथरा चौक निवासी मालचंद बोथरा केमकान में चोरों ने विगत 25 मई की रात मौका देखकर उस समय सैंधमारी जब मकान सूना था। बताया जाता है कि मकान मालिक मालचंद व्यवसाय के सिलसिले में जयपुर गया हुआ था और उसके घर परिवार के लोग शादी समारोह में गये हुए थे। पीछे से मकान में घुसे चोर आलमारी...

Read more...


News: Bikaner News