सोने के भाव आसमान पर

यूरोपीय संकट के असर से दुनिया भर के शेयर बाजार पिट रहे हैं, वहीं सोने की चकाचौंध लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को निवेशकों ने शेयरों में भारी गिरावट देख पीली धातु का सहारा लेना बेहतर समझा। इससे स्थानीय सराफा बाजार में जोरदार लिवाली से सोना इस दिन 260 रुपये भड़ककर 18 हजार 660 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले इस महंगी धातु ने बीते साल 3 दिसंबर को 18 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम का रिकार्ड बनाया था। यूनान से शुरू हुआ कर्ज संकट अब स्पेन तक पहुंच...

Read more...


News: National News