बीकानेर, गरीबों को दो रुपए किलो गेहूं की शुरुआत के साथ ही अब राज्य सरकार ने जिला मुख्यालयों पर हर वर्ग के कार्डधारियों को दो किलो पीली मटर दाल देने का ऐलान किया है। यह दाल दो माह में एक बार दी जाएगी और इसके बदले कार्डधारी से महज 27 रुपए वसूले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने सभी 33 जिला मुख्यालयों के लिए 6276 मीट्रिक टन पीली मटर दाल खरीदी है। यह दाल जिला मुख्यालयों को दो किलो की पैकिंग में उपलब्ध कराई जाएगी। यह दाल जिला मुख्यालय पर स्थित तमाम डेयरी बूथों, उपभोक्ता...
News: Bikaner News