स्वास्थ्य विभाग में 346 डॉक्टरों के तबादले

बीकानेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुरुमियां ने शुक्रवार देर रात लगभग 346 चिकित्सकों के तबादले किए। जिसमें अनेक एपीओ चिकित्सकों को पद स्थापित किया गया है। इनमें डॉ.महेश झा को उप अधीक्षक टीबी अस्पताल बीकानेर, डॉ.विजय बोथरा को उप अधीक्षक पीबीएम लगाया गया है वहीं डॉ.चन्द्रप्रभा शर्मा को सा.स्वा.केन्द्र मोमासर से चूरु, ओमप्रकाश माथुर को सीएससी नापासर से पीलीबंगा, डॉ.दिपिका शर्मा को पीएचसी रतनगढ से कालू, डॉ.जहांगीर को देशनोक से जिला अस्पताल, डॉ.रामचन्द्र गोदारा को सीएससी राजलदेसर से नोखा, डॉ.सी.एस. मोदी को सिटी डिस्पेंसरी 3 से मोबाइल कैम्प, डॉ.सुनील गोयल को रतनगढ से डूंगरगढ नेत्र चिकित्सालय,...

Read more...


News: Bikaner News